Naveen Government College Umreli, District- Korba (C.G.) Pin - 495671

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम 2025

आज 15 अगस्त 2025 को सुबह 7.30 बजे महाविद्यालय प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया I कार्यक्रम की शुरुआत में प्रभारी प्राचार्य श्री अरूण कुमार गुप्ता (सहायक प्राध्यापक) के द्वारा भारत माता के चरणों में पुष्प न्यौछावर और पूजा करके हुआ l तत् पाश्चात्य  उनके द्वारा ध्वजारोहण किया गया, राष्ट्र-गान गाया गया l सहायक प्राध्यापक डॉ.  प्रभा गुप्ता,  श्री राघवेन्द्र देवांगन और प्राचार्य श्री गुप्ता सर के द्वारा इस अवसर पर संबोधन ज्ञापन किया गया l धन्यवाद ज्ञापन सुश्री आकांक्षा द्वारा किया गया I