जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत ऐतिहासिक, सामाजिक एवं अध्यात्मिक योगदान पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया l इसमें कार्यक्रम संयोजक डाॅ. प्रभा गुप्ता कार्यक्रम के अध्यक्षता डाॅ. के.पी. कुर्रे ने किया तथा इसमें मुख्या अतिथि श्री रमेश सिदार (सरपंच उमरेली) विशिष्ट अतिथि में श्री सोनाराम देवांगन जी थे वक्तागण में डाॅ. ऐ. के. जगदेव तथा श्री मुन्नालाल सिदार उपस्थित रहे l
https://theduniyadari.com/glorious-tribal-society/